
Saiyaara Box Office Day 23 : पिछले तीन सप्ताह से सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई करने वाली अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म सैयारा रक्षाबंधन के दिन फीकी पड़ गई। फिल्म सैयारा एक फ्लॉप फिल्म से पछाड़ खा गई।
सिनेमा जगत के लिए रक्षा बंधन का दिन बेहद खास रहा। क्योंकि फेस्टिवल और वीकेंड दोनों ही सेम डे पड़ा। इस आधार पर सिनेमाघरों में जारी मूवीज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी भारी इजाफा देखने को मिला। इस मामले में रिलीज के 23वें दिन रोमांटिक थ्रिलर सैयारा (Saiyaara Collection Day 23) ने भी जमकर नोट छापे।
लेकिन इसके बावजूद अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा इस साल की महा फ्लॉप मूवी से कमाई के मामले में पीछे रह गई। आइए जानते हैं कि ब्लॉकबस्टर होने के बावजूद कैसे रक्षा बंधन पर कलेक्शन के मामले में सैयारा हार गई है।
निर्देशक मोहित सूरी की सैयारा की रिलीज को तीन सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका है। शनिवार को रक्षाबंधन के दिन सैायारा को रिलीज हुए 23 दिन हो गए। 23 दिनों में सैयारा ने 3.55 करोड़ रुपये की कमाई की, जो कि किसी भी फिल्म के लिए एक शानदार कलेक्शन है। वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की नेट कलेक्शन 320 करोड़ के पार पहुंच गया है। जबकि फिल्म केवल 35 करोड़ के बजट में बनी है।
लेकिन रक्षाबंधन के दिन, शनिवार को फिल्म सैयारा का जादू कुछ खास नहीं चल पाया। कमाई के मामले में यह फिल्म सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 से पिछड़ गई। इस दिन सन ऑफ सरदार 2 ने बॉक्स ऑफिस में 4 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया। कॉमेडी फिल्म होने के चलते फिल्म को देखने के लिए परिवार के साथ सिनेमाघर पहुंचे और सैयारा का कारोबार फीका पड़ गया।
यह भी पढ़े : बिहार में दो वोटर कार्ड पर घमासान! तेजस्वी के आरोप के बाद ही डिप्टी सीएम विजय सिन्हा बोले- ‘दो हैं पर एक को हटाने का आवेदन किया है…’