
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ के आशियाना इलाके में एक युवती के साथ फोन पर ठगी का मामला सामने आया है। माली टोला बंगला बाजार निवासी जिज्ञासा वर्मा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि, “गुरुवार को उन्हें एक अनजान व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को जिज्ञासा का रिश्तेदार बताया और बातों में उलझाकर उनसे 28,000 रुपए ठग लिए।”
पीड़िता ने अपनी शिकायत में उस खाते की जानकारी भी संलग्न की है, जिसमें उनका पैसा ट्रांसफर हुआ। जिज्ञासा ने इस मामले की शिकायत पहले साइबर क्राइम सेल में भी दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी तहरीर में साइबर क्राइम में दर्ज शिकायत का नंबर भी उल्लेख किया है।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अधिकारी अब ठग के बैंक खाते की जानकारी के आधार पर आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : Delhi Accident : सड़क पर मौत बनकर दौैड़ी थार! दो लोगों को कुचला, एकत की मौत, दूसरा घायल











