
Delhi Accident : राजधानी दिल्ली के 11 मूर्ति रोड के पास रविवार सुबह तेज रफ्तार थार का कहर देखने को मिला। यहां थार चालक ने सड़क पार कर रहे दो लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दूसरे को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने थार चालक को हिरासत में ले लिया है। मौके से शराब की खाली बोतल भी बरामद की गई है। मामले में आगे की जांच चल रही है। दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है। जिस स्थान पर घटना हुई है, वह राष्ट्रपति भवन से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर है।
हादसे से जुड़े एक वीडियो में फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर सबूत इकट्ठा करती दिख रही है। इसमें एक शराब की बोतल भी दिखाई दे रही है। पुलिस के पहुंचने और उसे घटनास्थल से हटाने से पहले शव कई घंटों तक सड़क पर पड़ा रहा। एएनआई के वीडियो में थार के आगे बाईं ओर साफ रूप से नुकसान दिखाई दे रहा है। फेंडर पर काफी स्क्रैच और हुड थोड़ा टेढ़ा-मेढ़ा दिखाई दे रहा है। इसके अलावाउस पर छोटे-छोटे निशान दिखाई दे रहे हैं।