
फतेहपुर । रक्षाबंधन के दिन एक हृदयविदारक घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है। दो बहने राखी बांधने से पूर्व कजलिया सेराने यमुना में गई थीं जहां दोनों गहरे पानी में डूब गई और तेज बहाव में बह गईं।

बता दें कि ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम नया डेरा मजरे मुत्तौर गांव निवासी मईयादीन की विवाहित पुत्री अंजली और उसकी छोटी बहन सोनी (17) कजलिया बहाने दतौली चौकी क्षेत्र स्थित ओती यमुना नदी पर गई थीं। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से दोनों बहनें डूब गईं। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ललौली पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी है।
एसडीएम सदर ने बताया कि एनडीआरएफ टीम को भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुला लिया गया है। तहसीलदार और संबंधित विभागीय अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, अंजली रक्षाबंधन पर्व पर मायके आई थी और दोनों बहनें त्योहार से पहले नदी पर कजलिया बहाने गई थीं, लेकिन अचानक हादसा हो गया। ललौली थानाध्यक्ष ने बताया कि सुबह से पुलिस की टीम लगातार रेस्क्यू में लगी है खोजबीन जारी है।









