सोनभद्र: गला रेतकर हत्या करने वाला 25 हजार का इनामी आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

सोनभद्र: क्षेत्र के भिसुर गांव में दो दिन पूर्व गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुड़भेड़ में पैर में गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया । कस्बे के पड़ोसी गांव खजूरी निवासी जाहिद उर्फ गुड्डू भिसुर गांव के शंभू खरवार नामक श्रमिक का दो दिन पूर्व गला रेत कर हत्या करने के मामले में वांछित था। वारदात के बाद वह फरार हो गया था। जाहिद की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।

शनिवार की भोर करीब पांच बजे पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कनहर नदी के श्मशान घाट के रास्ते से गुजर झारखंड राज्य कूच करने वाला है। पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी राजेश कुमार राय के नेतृत्व में कोतवाली सहित विंढमगंज, म्योरपुर व अमवार की पुलिस टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह धर दबोचा गया। घटनास्थल पर सीओ दुद्धी के अलावा इंस्पेक्टर मनोज सिंह, विंढमगंज प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पाल, म्योरपुर थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे, फॉरेंसिक टीम व अन्य पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें:

खुल गया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के भारत पर गुस्से का राज, 35 मिनट की फोन कॉल है वजह !
https://bhaskardigital.com/the-secret-behind-us-president-trumps-anger-on-india-is-out-the-reason-is-a-35-minute-phone-call/

साकेत के दरबारी दहशत में : अखिलेश दुबे के सिंडिकेट को खंगालने में जुटी एसआईटी….
https://bhaskardigital.com/sakets-courtiers-in-panic-sit-busy-in-investigating-akhilesh-dubeys-syndicate/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल