गाजियाबाद: रक्षाबंधन के मौके पर बेहतरीन पुलिसिंग का नजारा, खुद मसूरी कोतवाल सड़क पर उतरकर ले रहे व्यवस्थाओं का जायजा

गाजियाबाद: भाई बहन के अटूट प्रेम के पर्व रक्षाबंधन के मौके पर जहां जेल में खुली मुलाकात और बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए आती हैं। वहीं उनकी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा जहां जेल प्रशासन व स्थानीय पुलिस करती हुए दिखाई देती है। इसी बीच भारी बरसात होने के चलते व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए खुद मसूरी कोतवाल अजय चौधरी उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में सड़क पर व्यवस्था को बेहतर करते हुए नजर आए हैं।

जानकारी के अनुसार बता दे की रक्षाबंधन के पर्व पर जेलों में अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए बहने सुबह से ही पहुंचना शुरू हो जाती हैं। जिसके चलते जेल में बहनों की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर रखा जाता है। इसी बीच सुबह से पड़ रही भारी बारिश के चलते व्यवस्थाओं को बेहतर करने का कार्य जेल प्रशासन और पुलिस प्रशासन करते हुए नजर आई है, तो वही मसूरी कोतवाली द्वारा पुलिस बल के साथ बरसात के मौसम में सुरक्षा व्यवस्था को जहां बेहतर कर रहे थे। तो वही व्यवस्था को बनाने का कार्य करते हुए नजर आए हैं। कुछ तस्वीरें हैं जो जेल रोड की है जहां पर मसूरी कोतवाल पुलिस बल के साथ व्यवस्थाओं को बेहतर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

खुल गया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के भारत पर गुस्से का राज, 35 मिनट की फोन कॉल है वजह !
https://bhaskardigital.com/the-secret-behind-us-president-trumps-anger-on-india-is-out-the-reason-is-a-35-minute-phone-call/

साकेत के दरबारी दहशत में : अखिलेश दुबे के सिंडिकेट को खंगालने में जुटी एसआईटी….
https://bhaskardigital.com/sakets-courtiers-in-panic-sit-busy-in-investigating-akhilesh-dubeys-syndicate/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें