
- खलिहान भूमि पर कब्जा हटाने को लेकर 25 हजार की डिमांड-15 हजार लेते पकड़ा गया
बहराइच (पयागपुर तहसील): तहसील नानपारा में एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल सरवर अली को रिश्वत लेते दबोच लिया ।
पकड़े गए लेखपाल से पुलिस एवं एंटी करप्शन की टीम पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि ग्राम मोह रबा निवासी भाजपा नेता देशराज राज लोधी से लेखपाल सरवर अली ने खलिहान की भूमि खाली करने के नाम पर रिश्वत मांगी थी l लोधी ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया टीम ने जाल बिछाया और शुक्रवार को लेखपाल को रंगे पकड़ लिया गया।
एंटी करप्शन टीम आने की पुष्टि तहसीलदार नानपारा ने की है l एंटी करप्शन टीम लेखपाल को कारवाही के लिए कहां ले गई अभी सही जानकारी नहीं मिल पा रही है।
ये भी पढ़ें:
खुल गया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के भारत पर गुस्से का राज, 35 मिनट की फोन कॉल है वजह !
https://bhaskardigital.com/the-secret-behind-us-president-trumps-anger-on-india-is-out-the-reason-is-a-35-minute-phone-call/
साकेत के दरबारी दहशत में : अखिलेश दुबे के सिंडिकेट को खंगालने में जुटी एसआईटी….
https://bhaskardigital.com/sakets-courtiers-in-panic-sit-busy-in-investigating-akhilesh-dubeys-syndicate/