झाँसी में महिला कैदियों की अनोखी पहल: ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सैनिकों के लिए बनाई ‘सिंदूर वाली राखी’

झाँसी: रक्षाबंधन के पर्व पर झांसी जिला कारागार की महिला बंदियों ने एक भावुक और प्रेरणादायक पहल करते हुए ऑपरेशन सिंदूर में तैनात सैनिकों के लिए विशेष ‘सिंदूर वाली राखी’ तैयार की है। इन राखियों को डाक विभाग के माध्यम से सीमाओं पर तैनात जवानों तक भेजा गया है।

इस पहल का उद्देश्य न केवल महिला कैदियों और सैनिकों के बीच भावनात्मक संबंध को मजबूत करना है, बल्कि महिला बंदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़े रखने का संदेश भी देना है।

क्या है ‘सिंदूर वाली राखी’?

झांसी जेल प्रशासन द्वारा तैयार की गई इस विशेष राखी किट में सिंदूर, चावल और एक छोटा सा रक्षा सूत्र शामिल किया गया है। इन सामग्रियों को डाक विभाग द्वारा बनाए गए विशेष लिफाफों में बंद कर देश की सीमाओं पर भेजा गया है, ताकि रक्षाबंधन के दिन सैनिकों को भाईचारे और सम्मान का एहसास हो सके।

जेल प्रशासन की सराहनीय पहल

इस पहल को लेकर झांसी जिला कारागार के अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया, “यह पहल महिला कैदियों के आत्मविश्वास और सामाजिक जुड़ाव को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है। उन्होंने अपने हाथों से राखियाँ बनाकर यह साबित किया है कि जेल की दीवारें दिलों के बीच के रिश्तों को नहीं रोक सकतीं।”

ये भी पढ़ें:

खुल गया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के भारत पर गुस्से का राज, 35 मिनट की फोन कॉल है वजह !
https://bhaskardigital.com/the-secret-behind-us-president-trumps-anger-on-india-is-out-the-reason-is-a-35-minute-phone-call/

साकेत के दरबारी दहशत में : अखिलेश दुबे के सिंडिकेट को खंगालने में जुटी एसआईटी….
https://bhaskardigital.com/sakets-courtiers-in-panic-sit-busy-in-investigating-akhilesh-dubeys-syndicate/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें