
बुलंदशहर: कोतवाली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए। जेवर अड्डे के पास देर रात पुलिस की एक टीम संदिग्धों की जांच कर रही थी, तभी बाइक पर सवार दो युवक तेजी से आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे बाइक मोड़कर चोला रोड की तरफ भागने लगे।
पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाश कच्चे रास्ते की तरफ मुड़ गए, जहां उनकी बाइक फिसल गई। खुद को घिरा देखकर, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्राधिकार भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान शिवम पुत्र महेंद्रके रूप में हुई है, जबकि उसके साथी का नाम रोहित पुत्र दीपचंद है। दोनों ही सिकंदराबाद के रामवाड़ा इलाके के रहने वाले हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने उनके पास से दो अवैध तमंचे, जिंदा और खाली कारतूस, एक बिना नंबर की बाइक और एक लूटी हुई चेन बरामद की है। दोनों बदमाशों ने 6 अगस्त को सिकंदराबाद के कायस्थवाड़ा में दुकान पर बैठे एक व्यापारी से एक चेन लूट की घटना में शामिल थे, जिसके संबंध में पहले से ही मामला दर्ज है। गिरफ्तार बदमाशों पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी
दो तमंचे 315 बोर, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस
एक सीडी डिलक्स बाइक बिना नंबर,एक सोने की चेन बरामद हुई है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
निरीक्षक अनिल कुमार शाही
उप-निरीक्षक दल सिंह, नीरज शर्मा, विपुल कुमार, निखिल सोलंकी, ओम गौतम
हेड कांस्टेबल भूपेंद्र, श्रीपाल
कांस्टेबल राहुल कुमार, शशिकांत
ये भी पढ़ें:
खुल गया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के भारत पर गुस्से का राज, 35 मिनट की फोन कॉल है वजह !
https://bhaskardigital.com/the-secret-behind-us-president-trumps-anger-on-india-is-out-the-reason-is-a-35-minute-phone-call/
साकेत के दरबारी दहशत में : अखिलेश दुबे के सिंडिकेट को खंगालने में जुटी एसआईटी….
https://bhaskardigital.com/sakets-courtiers-in-panic-sit-busy-in-investigating-akhilesh-dubeys-syndicate/