झांसी: डीएम नाराज, सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं पर क्यों नहीं हो रही है कार्रवाई…

  • 37 भूमाफियाओं के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर
  • जुलाई माह में 5229 में से 195 शिकायतें पाई गई गलत
  • भू-माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी, पोर्टल पर दर्ज शिकायतों पर हो रही है कार्रवाई

झांसी: भू-माफिया पर शिकंजा कसने को लेकर शासन गंभीर है। इसके लिए तैयारी शुरु कर दी गई है। अब जन सुनवाई समाधान प्रणाली के तहत एंटी भू-माफिया पोर्टल पर दर्ज शिकायतों पर जनपदीय टास्क फोर्स कार्रवाई कर रहा है। बीते रोज जिलाधिकारी मृदुल कुमार चौधरी ने भूमाफियाओं व अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई थी। बाद में पाया गया कि 37 भूमाफियाओं के खिलाफ विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज कराई थी। जबकि जुलाई माह में 5229 शिकायतों में से 195 शिकायतों को गलत पाया गया था।

भू-माफिया व अतिक्रमणकर्ताओं पर शिकंजा कसने को लेकर शासन गंभीर है। इसके लिए तैयारी शुरु कर दी गई है। अब जन सुनवाई समाधान प्रणाली के तहत एंटी-भू-माफिया पोर्टल पर दर्ज शिकायतों पर जनपदीय टास्क फोर्स ने कार्रवाई करना शुरु कर दिया है। उसकी रिपोर्ट एंटी-भूमाफिया पोर्टल पर भी दर्ज की जा रही है। अवैध कब्जों व अतिक्रमण की शिकायतों के निस्तारण किया जा रहा है। कार्रवाई का विवरण दर्ज करने के लिए एनआईसी के आईजीआरएस पोर्टल के प्लेटफार्म पर एंटी भू-माफिया पोर्टल भी विकसित किया गया है।

एंटी भू-माफिया पोर्टल पर शासकीय या सार्वजनिक उपक्रम की भूमि पर कब्जे, चकरोड पर कब्जे, तालाब पर कब्जे, खलिहान, चारागाह, निजी आवासीय भूमि, फर्जी बैनामे के आधार पर नामांतरण, कृषि व पट्टे की भूमि-, सार्वजनिक भूमि, निजी भूमि व अन्य श्रेणी में शिकायत दर्ज कराने की सुविधा लोगों को दी गई है। पहले शिकायत दर्ज होने पर लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों के स्तर पर कार्रवाई की व्यवस्था बनाई गई थी, लेकिन कई बार शिकायत लंबित रहती थीं। वहीं, भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई थी। बाद में समीक्षा की गई। बताया गया कि भू-माफियाओं व अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ जुलाई माह में 5229 शिकायतें आई है। इनमें 195 शिकायतें गलत पाई गई है। इन्हीं शिकायतों में 241 न्यायालय में विचाराधीन है जबकि समझौते के आधार पर चार, 4543 अतिक्रमण हटाए गए, 5225 शिकायतों का निस्तारण किया गया, 708.97 क्षेत्रफल जमीन मुक्त कराई गई है। इसी तरह राजस्व में 241 वाद दायर किए गए। जबकि 37 भू-माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही चार शिकायती पत्र अवशेष रह गए हैं।

मोंठ तहसील

मोंठ तहसील में भू-माफियाओं व अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ जुलाई माह में 989 शिकायतें आई है। इनमें 17 शिकायतें गलत पाई गई है। इन्हीं शिकायतों में 72 न्यायालय में विचाराधीन है जबकि 659 अतिक्रमण हटाए गए, 989 शिकायतों का निस्तारण किया गया, 91.80 क्षेत्रफल जमीन मुक्त कराई गई है। इसी तरह राजस्व में 72 वाद दायर किए गए। जबकि 6 भू-माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

गरौठा तहसील

गरौठा तहसील में भू-माफियाओं व अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ जुलाई माह में 882 शिकायतें आई है। इनमें 99 शिकायतें गलत पाई गई है। इन्हीं शिकायतों में 26 न्यायालय में विचाराधीन है जबकि 757 अतिक्रमण हटाए गए, 562 शिकायतों का निस्तारण किया गया, 231.58 क्षेत्रफल की जमीन मुक्त कराई गई है। इसी तरह राजस्व में 26 वाद दायर किए गए। जबकि एक भू-माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

टहरौली तहसील

टहरौली तहसील में भू-माफियाओं व अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ जुलाई माह में 693 शिकायतें आई है। इनमें 30 शिकायतें गलत पाई गई है। इन्हीं शिकायतों में 9 न्यायालय में विचाराधीन है जबकि समझौते के आधार पर चार, 650 अतिक्रमण हटाए गए, 693 शिकायतों का निस्तारण किया गया, 81.85 क्षेत्रफल जमीन मुक्त कराई गई है। इसी तरह राजस्व में 9 वाद दायर किए गए। जबकि 12 भू-माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

मऊरानीपुर तहसील

मऊरानीपुर तहसील में भू-माफियाओं व अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ जुलाई माह में 987 शिकायतें आई है। इनमें 34 शिकायतें गलत पाई गई है। इन्हीं शिकायतों में 125 न्यायालय में विचाराधीन है जबकि 826 अतिक्रमण हटाए गए, 985 शिकायतों का निस्तारण किया गया, 166.21 क्षेत्रफल की जमीन मुक्त कराई गई है। इसी तरह राजस्व में 125 वाद दायर किए गए। जबकि चार भू-माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके अलावा दो शिकायती पत्र अवशेष रह गए हैं।

झांसी तहसील

झांसी तहसील में भू-माफियाओं व अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ जुलाई माह में 1678 शिकायतें आई है। इनमें 16 शिकायतें गलत पाई गई है। इन्हीं शिकायतों में 9 न्यायालय में विचाराधीन है जबकि 1651 अतिक्रमण हटाए गए, 1676 शिकायतों का निस्तारण किया गया, 138.35 क्षेत्रफल की जमीन मुक्त कराई गई है। इसी तरह राजस्व में 9 वाद दायर किए गए। जबकि 14 भू-माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके अलावा दो शिकायती पत्र शेष रह गए हैं।

ये भी पढ़ें:

खुल गया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के भारत पर गुस्से का राज, 35 मिनट की फोन कॉल है वजह !
https://bhaskardigital.com/the-secret-behind-us-president-trumps-anger-on-india-is-out-the-reason-is-a-35-minute-phone-call/

साकेत के दरबारी दहशत में : अखिलेश दुबे के सिंडिकेट को खंगालने में जुटी एसआईटी….
https://bhaskardigital.com/sakets-courtiers-in-panic-sit-busy-in-investigating-akhilesh-dubeys-syndicate/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें