
हरदोई: यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान लिफ्ट देने से मना करने पर शिक्षक योगेंद्र मिश्रा का एक महिला शिक्षक एवं उसके पति से हुए विवाद में जांच के बाद पुलिस ने मारपीट एवं तोड़फोड़ के मामले में एफआइआर दर्ज कर ली है। शिक्षक योगेंद्र मिश्रा ने बताया 12 मार्च की इस घटना में वह नरपत सिंह इंटर कॉलेज में ड्यूटी कर रहा था, इस दौरान महिला शिक्षक ने अपना परिचय देते हुए कानपुर जाने के लिए लिफ्ट मांगी।
जब मना किया तो उसने अपने पति के साथ मिल कर मारपीट की व उसकी कार में तोड़फोड़ कर दी। यही नहीं उसके विरुद्ध झूठे आरोपों में एफआइआर दर्ज करवा दी। उसके बाद उसके कांस्टेबल भाई ने भी उसको धमकाया। मामले की शिकायत पुलिस महानिरीक्षक से किए जाने के बाद सांडी थाना में मामले का मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें:
खुल गया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के भारत पर गुस्से का राज, 35 मिनट की फोन कॉल है वजह !
https://bhaskardigital.com/the-secret-behind-us-president-trumps-anger-on-india-is-out-the-reason-is-a-35-minute-phone-call/
साकेत के दरबारी दहशत में : अखिलेश दुबे के सिंडिकेट को खंगालने में जुटी एसआईटी….
https://bhaskardigital.com/sakets-courtiers-in-panic-sit-busy-in-investigating-akhilesh-dubeys-syndicate/












