
लखनऊ: रक्षाबंधन के अवसर पर शुक्रवार को एमएसएमई मंत्री राकेश सचान तथा परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने सिग्नेचर ग्रीन्स सिटी बस स्टेशन से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की 101 नई बसों का शुभारंभ किया। बसों का संचालन प्रदेश के 09 क्षेत्रों इटावा, वाराणसी, चित्रकूट, मुरादाबाद, हरदोई, अयोध्या, देवीपाटन, अलीगढ़ एवं लखनऊ में किया जाएगा।

इटावा, वाराणसी, मुरादाबाद, हरदोई, देवीपाटन, अलीगढ़ एवं लखनऊ क्षेत्र में 10-10 बसें एवं अयोध्या को 15 व चित्रकूट को 20 बसों का संचालन किया जाएगा। एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहनों के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं लगातार सशक्त हो रही हैं।
परिवहन विभाग के जनसम्पर्क अधिकारी अमरनाथ सहाय के अनुसार वर्ष 2017 से अब तक इस सुविधा का लाभ लेने वाली महिला यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ी है। 2017 में 11,16,332, 2018 में 11,69,226, 2019 में 12,04,085, 2020 में 7,36,605, 2021 में 9,63,466, 2022 में 22,32,322, 2023 में 29,29,755 और 2024 में 19,78,403 महिलाओं ने निःशुल्क यात्रा की। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए निगम की 42 इंटरसेप्टर प्रवर्तन टीमें मार्गों पर सक्रिय रहेंगी।
ये भी पढ़ें: AI Internship 2025: बिना डिग्री और अनुभव के मिलेगी 2 लाख रुपये तक सैलरी, भारतीय CEO ने खोली सुनहरा मौका
जालौन : डायल 112 पीआरवी टीम पर दबंगों ने किया हमला, मारपीट कर फाड़ी वर्दी












