मेरठ : ज़मीन घोटाला डेरी की ज़मीन को बनाया ड्रीम सिटी एक्सटेंशन

मेरठ : कंकरखेड़ा क्षेत्र में भूमाफिया द्वारा न्यू ड्रीम सिटी कॉलोनी एक्सटेंशन के नाम पर एक प्रमुख दुग्ध डेरी की जमीन को फर्जी दस्तावेजों व अवैध निर्माण के माध्यम से हड़पने का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में कई चौंकाने वाले तथ्य और आरोप उजागर हुए हैं।

डेरी के प्रवक्ता सुशांत पांडे ने आरोप लगाया है कि मैसर्स गायत्री बिल्ड एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड एवं उसके प्रतिनिधियों ने जाली नक्शे और फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर उनकी कंपनी की आंशिक भूमि पर अवैध कब्जा किया है। आरोप नीरज मित्तल, आदेश कुमार, दीपांशु गोयल, अमृत कुमार एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर लगाया गया है।

आरोप है कि इन्होंने पहले एक फर्जी नक्शा तैयार किया, जिसमें भूमि को ड्रीम सिटी एक्सटेंशन नामक काल्पनिक कॉलोनी का हिस्सा दर्शाया गया। यह नक्शा कभी भी किसी प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत नहीं हुआ। इस नक्शे के आधार पर इन्होंने कई लोगों को भूमि के टुकड़े फर्जी रजिस्ट्री द्वारा बेच दिए। इन रजिस्ट्री दस्तावेजों में अलग-अलग खसरा नंबरों को एक साथ मिलाकर दर्शाया गया, जिससे जमीन की सटीक स्थिति और सीमाएं पूरी तरह छिपा दी गईं।

बेनामों के नाम पंजीकृत की गई ज़मीन वास्तव में मौके पर मौजूद नहीं है और जिस ज़मीन का वास्तविक तौर पर कब्जा दिया गया, वह असल में कंपनी की ज़मीन है। वहीं, नीरज मित्तल ने इन आरोपों को निराधार बताया है।

ये भी पढ़ें: AI Internship 2025: बिना डिग्री और अनुभव के मिलेगी 2 लाख रुपये तक सैलरी, भारतीय CEO ने खोली सुनहरा मौका

जालौन : डायल 112 पीआरवी टीम पर दबंगों ने किया हमला, मारपीट कर फाड़ी वर्दी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें