
हरदोई : सण्डीला थाने के अजिगवां क्षेत्र के ग्राम भीरनगर निवासी एक महिला ने अपने पति के लगभग 25 वर्षों से लापता होने और संभावित हत्या की आशंका को लेकर एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा है। महिला ने मामले की गंभीरता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
इरफाना पत्नी स्वर्गीय शाजिद अली, निवासी ग्राम मीरनगर, थाना सण्डीला ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका विवाह लगभग 26 वर्ष पूर्व हुआ था। कुछ समय बाद ही उसका पति काम की तलाश में बनारस चला गया था, जहां से वह फिर कभी वापस नहीं आया।
प्रार्थिनी ने बताया कि पति के लापता होने के कुछ समय बाद ही डेढ़ वर्षीय पुत्र की मृत्यु हो गई, बाद में उसके 15 वर्षीय पुत्र की भी मौत हो गई। इसी दौरान उसकी सास पति की मां का भी देहांत हो गया। इन तमाम घटनाओं के बावजूद पति ने कभी कोई सूचना नहीं दी और न ही वापस लौटा।
इरफाना के अनुसार उसका पति पिछले 25 वर्षों से लापता है और अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। जब प्रार्थिनी ने पति के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया, तो उसके जेठ शाहिद पुत्र हमीद ने आपत्ति जताई। इससे महिला को संदेह है कि उसके पति को जानबूझकर गायब किया गया है या फिर उसकी हत्या कर दी गई है।
महिला ने एसपी से आग्रह किया है कि उसके पति की गुमशुदगी की गंभीरता से जांच कर सच्चाई सामने लाते हुए उचित कार्रवाई की जाए, ताकि उसे न्याय मिल सके।
ये भी पढ़ें: AI Internship 2025: बिना डिग्री और अनुभव के मिलेगी 2 लाख रुपये तक सैलरी, भारतीय CEO ने खोली सुनहरा मौका
जालौन : डायल 112 पीआरवी टीम पर दबंगों ने किया हमला, मारपीट कर फाड़ी वर्दी










