हरदोई : दुकानों पर दो से लेकर पांच सौ रुपये तक की राखियां उपलब्ध, आभूषण, कपड़े, मिठाई समेत अन्य दुकानों पर बढ़ी रौनक

शाहबाद, हरदोई : रक्षाबंधन त्योहार को लेकर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें सजने लगी हैं। राखी के थोक विक्रेताओं के यहां खरीदारों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। बाजार में दो से लेकर पांच सौ रुपये से अधिक की राखियां उपलब्ध हैं। वहीं, आभूषण, कपड़े, मिठाई समेत अन्य दुकानों पर भी रौनक बढ़ रही है। रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा।

शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार गुलजार होने लगे हैं। गौरतलब है कि भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उससे आजीवन सुरक्षा का वचन लेने का यह त्योहार है। वहीं, कारोबारी भी अपने व्यापार को भुनाने में पीछे नहीं हैं।

रक्षासूत्र की जगह अब महंगी राखियों ने ले ली है। वहीं, गिफ्ट देने की बढ़ती परंपरा को देखते हुए व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें भर ली हैं। फुटकर दुकानों में राखी की खरीदारी शुरू हो चुकी है।

इस अवसर पर आभूषण की दुकानों पर चांदी से बने गणेश, त्रिशूल और शिव की राखियां बहनों को खूब लुभा रही हैं। दुकानदारों ने बताया कि बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए रेशम की डोरी से लेकर चांदी की राखियां तक पसंद कर रही हैं।

बाजार में कुंदन मोती, चंदन और अमेरिकन डायमंड की राखियों की भी खूब मांग है। रेशम की डोरियों के साथ-साथ अमेरिकन डायमंड, कुंदन और चंदन से बनी राखियां सबसे अधिक बिक रही हैं।

ये भी पढ़ें: AI Internship 2025: बिना डिग्री और अनुभव के मिलेगी 2 लाख रुपये तक सैलरी, भारतीय CEO ने खोली सुनहरा मौका

जालौन : डायल 112 पीआरवी टीम पर दबंगों ने किया हमला, मारपीट कर फाड़ी वर्दी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें