दिल्ली : अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान, सड़क पर सामान तो जब्ती तय

दिल्ली : नगर निगम शाहदरा उत्तरी जोन उपायुक्त कर्नल अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी रामाशंकर अपनी टीम के माध्यम से रोजाना अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहे हैं। रोजाना विभाग की टीम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई होती देख लोगों के ज़हन में निगम के नाम की एक भय बनी हुई है, जिस कारण मुख्य मार्ग अतिक्रमण की चपेट में आने से बचे हुए हैं। लेकिन आदतों से मजबूर लोग विभाग की टीम के चले जाने के बाद दोबारा सड़कों को घेरकर अतिक्रमण कर लेते हैं।

उपायुक्त कर्नल अभिषेक मिश्रा ने बताया कि सामान्य शाखा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पुलिस की मदद से प्रत्येक मुख्य मार्ग और वार्डों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। अगर किसी कारणवश मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण की समस्या नजर आई तो विभाग द्वारा संबंधित टीम पर कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त कर्नल मिश्रा ने कहा कि विभाग की टीम रोजाना ट्रक के माध्यम से सड़कों पर गश्त कर रही है, साथ ही सड़कों से लोगों के सामानों को जब्त कर निगम स्टोर में जमा कराया जा रहा है। विभाग द्वारा लोगों के सामान छोड़ने से पहले कागजी कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जाता है, जिसके बाद उन्हें हिदायत देकर सामान वापस किया जाता है। यदि सड़कों से लोगों के बार-बार सामान जब्त किए जाते हैं, तो डबल जुर्माना लगाया जाता है।

प्रशासनिक अधिकारी रामाशंकर ने बताया कि उपायुक्त कर्नल अभिषेक मिश्रा के निर्देशानुसार विभाग की टीम और पुलिस की मदद से अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है, जिससे टीम को सफलता मिल रही है। साथ ही जेसीबी मशीन के माध्यम से झुग्गियां, दुकानों के छज्जे, चबूतरे, सीढ़ियाँ तोड़ी जा रही हैं क्योंकि दुकानदारों ने अपनी मनमानी के चलते अधिक से अधिक छज्जे और सीढ़ियाँ बना ली थीं। इसे ध्यान में रखते हुए उपायुक्त के नेतृत्व में उन्हें तोड़ दिया गया है।

साथ ही गलत तरीके से खड़े वाहनों की हवा भी निकाल दी जाती है। अगर दुबारा उसी स्थानों पर वाहन दिखाई देते हैं, तो टीम द्वारा वाहनों को जब्त कर लिया जाता है। साथ ही यातायात विभाग द्वारा वाहनों के चालान करने की भी प्रक्रिया जारी है, ताकि वाहन चालक अपने वाहनों को सड़कों पर न खड़ा करें। खासकर विभाग की टीम द्वारा शाम ढलते ही सड़कों पर गश्त की जा रही है। जिस स्थान पर लोगों के सामान दिखाई देते हैं, वहां बिना देरी किए टीम द्वारा उन्हें जब्त कर लिया जाता है।

विभाग की टीम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें: AI Internship 2025: बिना डिग्री और अनुभव के मिलेगी 2 लाख रुपये तक सैलरी, भारतीय CEO ने खोली सुनहरा मौका

जालौन : डायल 112 पीआरवी टीम पर दबंगों ने किया हमला, मारपीट कर फाड़ी वर्दी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें