
महराजगंज : नौतनवा कस्बे के महेंद्र नगर मोहल्ले में गुरुवार की रात एक मकान में घुसे चोरों ने नगदी सहित लाखों के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। मकान मालिक बैजनाथ अग्रहरि परिवार के साथ गोरखपुर एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। घर बंद पड़ा हुआ था, जिसका फायदा चोरों ने उठाया और भीषण चोरी की घटना को अंजाम दे डाला।
चोरी की जानकारी शुक्रवार सुबह तब हुई जब परिवार के लोग घर पहुंचे और मुख्य गेट का ताला टूटा देखा। यह देख वे आवाक रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
कस्बे के महेंद्र नगर निवासी बैजनाथ अग्रहरि गुरुवार को परिवार के साथ गोरखपुर में किसी रिश्तेदार के इंगेजमेंट कार्यक्रम में सम्मिलित होने गए थे। शुक्रवार की सुबह जब वे वापस लौटे तो घर के मुख्य गेट का ताला टूटा देख सभी हैरान रह गए। घर के सदस्य जब अंदर दाखिल हुए तो कमरों का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखा आभूषण एवं नगदी गायब थे।
अलमारी में रखा करीब 40 हजार नगद तथा सोने की चेन, कान की बाली, कंगन एवं कुछ चांदी के आभूषण भी गायब थे। बैजनाथ ने पूरे मामले की शिकायत पत्र देकर पुलिस से जांच व कार्रवाई की मांग की है।
हालांकि, चोरी की सूचना पर पहुंचे कस्बा चौकी प्रभारी छोटेलाल जांच-पड़ताल में लगे हुए हैं। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि चोरी की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। जांच-पड़ताल चल रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: AI Internship 2025: बिना डिग्री और अनुभव के मिलेगी 2 लाख रुपये तक सैलरी, भारतीय CEO ने खोली सुनहरा मौका
जालौन : डायल 112 पीआरवी टीम पर दबंगों ने किया हमला, मारपीट कर फाड़ी वर्दी