मुरादाबाद : रामगंगा नदी का भयंकर रूप देखने को मिला, पुल डूबा, गांव डूबे, शहर में घुसा बाढ़ का पानी

मुरादाबाद : रामगंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से हालात बेकाबू हो गए हैं। खेतों और गांवों में घुसे बाढ़ के पानी ने अब शहर का रुख कर लिया है। लालबाग वार्ड 55 में नदी का पानी पार्क को पार कर बस्ती में घुस गया है, जिससे लोग दहशत में हैं।

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव डूब चुके हैं। भीकनपुर गांव में पचास से अधिक गांवों को जोड़ने वाले पुल का एक हिस्सा बह गया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। ग्रामीणों के मुताबिक, पानी तेजी से बढ़ रहा है और अब तक कोई ठोस मदद नहीं पहुंची है।

कई लोग अपने घरों में कैद हैं, तो कुछ सुरक्षित ठिकानों पर चले गए हैं। पशुओं के लिए चारे की किल्लत भी अब गहरी चिंता बन गई है। ठाकुरद्वारा और मूंढापांडे में गलियों से लेकर घरों के बाहर तक पानी भर गया है।

कांठ, कटघर, भोजपुर, सिविल लाइंस और मुगलपुरा थाना क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन टीम चौकसी में जुटी है। प्रशासन ने लोगों से बाढ़ग्रस्त और निचले इलाकों में न जाने की अपील की है, जबकि राहत कार्य की धीमी रफ्तार पर सवाल भी उठ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: AI Internship 2025: बिना डिग्री और अनुभव के मिलेगी 2 लाख रुपये तक सैलरी, भारतीय CEO ने खोली सुनहरा मौका

जालौन : डायल 112 पीआरवी टीम पर दबंगों ने किया हमला, मारपीट कर फाड़ी वर्दी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल