
देहरादून : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए थे और आरक्षण व्यवस्था को लेकर लगातार विरोध जताया था।
अब, जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर कांग्रेस का आरोप है कि जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की ‘बोली’ लगाई जा रही है—कहीं एक करोड़ रुपये, तो कहीं 50 लाख रुपये तक की रकम तय की जा रही है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष का कहना है कि पार्टी की स्थिति फिलहाल मजबूत है और चुनाव के दौरान हालात पर बारीकी से नजर रखी जाएगी कि आगे क्या परिणाम सामने आते हैं।