बाराबंकी हादसा अपडेट : चलती बस पर गिरा गूलर का पेड़, 5 की मौत, 60 यात्री सवार

बाराबंकी : हैदरगढ़ मार्ग पर हरख के समीप राजाबाजार में भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा हो गया। परिवहन निगम की अनुबंधित बस UP41 AT7033 में करीब 60 यात्री सवार थे। अचानक सड़क किनारे खड़ा गूलर का पेड़ बस पर गिर गया, जिससे बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार गूंजने लगी।

हादसे में हरख ब्लॉक में तैनात सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी मीना श्रीवास्तव, जूही सक्सेना सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हुए। घायलों को जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है।

तीन घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना पर डीएम शशांक त्रिपाठी, एसडीएम आनंद कुमार तिवारी, एएसपी रितेश कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. अवधेश यादव, सीओ सदर सौरभ श्रीवास्तव, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, फायर ब्रिगेड, वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बस में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया।

डीएम का एलान: मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख की सहायता
जिलाधिकारी ने घटनास्थल पर ही मृतकों के परिजनों को परिवहन निगम की ओर से ₹5-5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। साथ ही घायल यात्रियों के उपचार की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए।

मौके से पेड़ हटाने के बाद यातायात सुचारु कर दिया गया। यह हादसा बारिश के मौसम में जर्जर और कमजोर पेड़ों से बढ़ते खतरे की गंभीर चेतावनी है।

ये भी पढ़ें: AI Internship 2025: बिना डिग्री और अनुभव के मिलेगी 2 लाख रुपये तक सैलरी, भारतीय CEO ने खोली सुनहरा मौका

जालौन : डायल 112 पीआरवी टीम पर दबंगों ने किया हमला, मारपीट कर फाड़ी वर्दी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें