
कासगंज : कोतवाली अमापुर क्षेत्र के देवरी पुलिया के नीचे पानी में एक 30 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक के परिवार वालों के मुताबिक, वह 6 अगस्त की दोपहर से घर से लापता था। गुरुवार को शव मिलने की सूचना पुलिस ने परिवार को दी।
बताया गया कि मृतक युवक का नाम राम सेवक था। वह कासगंज जिले के थाना अमापुर क्षेत्र के करसाना गांव का रहने वाला था। मृतक के बड़े भाई के मुताबिक, राम सेवक 6 अगस्त को अपनी ससुराल गोरखपुर से वापस लौटा था। उसी दिन दोपहर 2 बजे वह घर से बाजार गया और फिर लापता हो गया।
परिवार वालों ने राम सेवक की काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद गुरुवार सुबह थाना अमापुर पुलिस ने राम सेवक के परिवार को सूचना दी कि देवरी गांव की पुलिया के नीचे एक शव पड़ा है। जब परिवार वाले मौके पर पहुंचे, तो राम सेवक का शव देखकर परिवार में चीख-पुकार मच गई।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक राम सेवक की शादी 6 साल पहले गोरखपुर निवासी रमिता से हुई थी। वह मजदूरी का काम करता था। उसके दो बच्चे हैं 5 साल की बेटी निशा और 2 साल का बेटा जीत।














 
    
    