AI Internship 2025: बिना डिग्री और अनुभव के मिलेगी 2 लाख रुपये तक सैलरी, भारतीय CEO ने खोली सुनहरा मौका

नई दिल्ली: अगर आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और आपके पास न डिग्री है, न अनुभव, फिर भी आपके लिए शानदार मौका है। गूगल जैसी दिग्गज कंपनी में काम कर चुके भारतीय उद्यमी सिद्धार्थ भाटिया ने अपनी AI कंपनी Puch.ai में इंटर्नशिप के लिए वैकेंसी निकाली है। इस इंटर्नशिप के तहत चयनित युवाओं को हर महीने 1 से 2 लाख रुपये तक सैलरी दी जाएगी।

फ्रेशर्स के लिए सुनहरा मौका

Puch.ai की ओर से यह इंटर्नशिप खास तौर पर फ्रेशर्स और एआई में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए पेश की गई है। सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी डिग्री या पूर्व अनुभव की जरूरत नहीं है। सिद्धार्थ भाटिया ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की है, जिसमें बताया गया है कि इंटर्नशिप के लिए पारंपरिक रेज़्यूमे भेजने की ज़रूरत नहीं होगी।

ऐसे करें आवेदन

इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया भी बेहद अनोखी है। इच्छुक उम्मीदवारों को Puch.ai के सीईओ सिद्धार्थ भाटिया के X पूर्व ट्विटर अकाउंट @siddharthb_ पर पोस्ट की गई इंटर्नशिप वैकेंसी के कमेंट सेक्शन में जाकर आवेदन करना होगा। वहां उन्हें बताना होगा कि कंपनी उन्हें क्यों हायर करे और वे कंपनी के लिए क्या योगदान देना चाहेंगे।

दो प्रमुख रोल्स के लिए वैकेंसी

इस इंटर्नशिप में दो अलग-अलग प्रोफाइल्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं:

  1. AI Engineering Intern फुल टाइम
  2. Growth Magician फुल टाइम , पार्ट टाइम

यह पूरी तरह रिमोट वर्क आधारित इंटर्नशिप होगी यानी चयनित उम्मीदवार कहीं से भी काम कर सकते हैं।

रेफरल से जीत सकते हैं iPhone

सिद्धार्थ भाटिया ने एक और दिलचस्प ऑफर दिया है अगर कोई व्यक्ति इस वैकेंसी पर कमेंट में किसी अन्य योग्य उम्मीदवार को टैग करता है और उसका चयन हो जाता है, तो रेफर करने वाले को एक iPhone गिफ्ट में मिलेगा।

हाईस्कूल स्टूडेंट को भी मिला मौका

Puch.ai का लक्ष्य योग्य और जुनूनी टैलेंट को मौका देना है, भले ही उनके पास कोई डिग्री या अनुभव न हो। खुद सिद्धार्थ भाटिया ने हाल ही में एक हाईस्कूल स्टूडेंट को AI इंटर्नशिप दी थी। इसके अलावा कंपनी एक Hackathon भी आयोजित कर रही है, जिसके विजेता को इंटर्नशिप का ऑफर मिलेगा और टॉप 10 में आने वालों का इंटरव्यू खुद फाउंडर लेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल