बहराइच : पानी रे पानी! जल भराव से जनजीवन प्रभावित, रक्षाबंधन पर व्यापार भी ठप्प

जरवल/बहराइच। जरवल रोड बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत बंभौरा के तुफानी चौराहा, गल्ला मंडी रोड पर बारिश के कारण जलभराव हो गया है। नाले का गंदा पानी दुकानों और घरों में भर गया है। इससे व्यापारी, स्थानीय निवासी और राहगीर सभी परेशान हैं।

रक्षाबंधन त्यौहार से पहले बाजार में ग्राहकों की कमी हो गई है। लोग गंदे पानी की वजह से खरीदारी करने नहीं आ रहे हैं। इससे व्यापार पर सीधा असर पड़ा है। मंदिर और मस्जिद जाने वाले श्रद्धालुओं को भी रास्ते में गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है।

इससे धार्मिक स्थलों की पवित्रता प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार सांसद, विधायक, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान से शिकायत की है। फिर भी पुराने नाले की सफाई नहीं हुई और नया नाला नहीं बना। पुराना नाला जाम है और पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है।

बाजार वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि पुराना नाला पॉलीथिन और मिट्टी से पटा है पुराने नाले की सफाई कराई जाए और नया नाला बनाया जाए, जिससे जल भराव की समस्या का स्थायी समाधान हो सके।

यह भी पढ़े : सीतामढ़ी में मां सीता मंदिर का आज होगा शिलान्यास, पुनौरा धाम में गृह मंत्री शाह, CM नीतीश रखेंगे आधारशिला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें