
नानपारा सिटी, बहराइच। श्रावण मास में नानपारा के शिवभक्तों ने कांवड़ लेकर पैदल यात्रा करते हुए अंतिम सोमवार को देवघर स्थित पवित्र ज्योतिर्लिंग श्री बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक कर मंगलकामना की।
पावन अवसर पर नानपारा के शिवभक्त निर्मल श्रीवास्तव, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, मुरली मनोहर , ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, जशवंत मिश्रा, संतोष पाठक व राजाराम एक सप्ताह पूर्व जलाभिषेक व पूजन दर्शन के लिए उत्साह के साथ झारखण्ड के देवघर रवाना हुए। यात्रा में शिवभक्तों का जत्था सबसे पहले बिहार राज्य के सुल्तानगंज पहुंचा जहाँ श्री अजगैवीनाथ मंदिर में दर्शन करने के पश्चात् उत्तरवाहिनी गंगाजल कांवड़ में भरकर बोलबम के नारों के साथ बाबा वैद्यनाथ धाम के लिए करीब सवा सौ किलोमीटर की भक्तिपूर्ण पैदल यात्रा शुरू की समतल मार्ग, जंगल, पहाड़ व नदी जैसे कठिन रास्तों से होते हुए श्रावण मास के चौथे सोमवार को सकुशल पहुंचकर श्री बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक करके दर्शन किये।
इसके पश्चात् वहां से श्री वासुकीनाथ धाम स्थित शिवगँगा में स्नान व जलाभिषेक किया। शिवभक्तों ने अध्यात्मिक यात्रा के दौरान फोटो भेजते हुए अपने अनुभव भी साझा किये।
यह भी पढ़े : सीतामढ़ी में मां सीता मंदिर का आज होगा शिलान्यास, पुनौरा धाम में गृह मंत्री शाह, CM नीतीश रखेंगे आधारशिला