
Maa Sita Temple in Sitamarhi : उत्तर प्रदेश की अयोध्यानगरी में भगवान श्रीराम लला के भव्य मंदिर राममंदिर निर्माण के बाद अब बिहरा के सीतामढ़ी में मां सीता मंदिर का शिलान्यास हो रहा है। आज शुक्रवार को पुनौरा धाम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंदिर की आधारशिला रखेंगे।
बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी मेंपुनौरा धाम मंदिर मां सीता की जन्मस्थली है। आज इसी पवित्र पुनौरा धाम मंदिर के परिसर के व्यापक विकास योजना की आधारशिला रखी जाएगी। अमित शाह इस मौके पर सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पवित्र स्थान पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर संपर्क प्रदान करने के लिए मंजूरी दी थी।
मिथिलांचल के लिए अत्यंत सौभाग्य और हर्ष का दिन-शाह
केंद्रीय गृहमंत्री ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘कल का दिन पूरे देश और विशेषकर मिथिलांचल के लिए अत्यंत सौभाग्य और हर्ष का दिन होग, जब बिहार के सीतामढ़ी स्थित माता सीता की जन्मभूमि में पवित्र ‘पुनौराधाम मंदिर’ एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का शिलान्यास होगा।’ उन्होंने कहा, ‘साथ ही, यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कनेक्टिविटी को बढ़ाने हेतु पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को भी स्वीकृत किया है, जिसकी कल शुरुआत होगी।’
शाह और नीतीश मां जानकी मंदिर का करेंगे भूमिपूजन
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं चिराग पासवान ने मां जानकी मंदिर की आधारशिला रखने के कार्यक्रम का स्वागत किया है। पुनौरा धाम में इस मंदिर की आधारशिला गृह मंत्री शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रखेंगे। मीडिया से बातचीत में सिंह ने कहा, ‘पिछले साल सीतामढ़ी में गृह मंत्री ने ने कहा था कि राम मंदिर का निर्माण हो चुका है और अब सीता माता का मंदिर बनेगा। गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के सीएम नीतीश कुमार मंदिर के लिए भूमि पूजन करेंगे।’
लोगों की मनोकामना पूरी होने जा रही-चिराग
वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के लोगों की लंबे समय से यह इच्छा रही है कि यहां मंदिर बने। अब जाकर उनकी यह मनोकामना पूरी हो रही है। चिराग ने कहा, ‘मेरी शुरू से इच्छा रही है कि यहां एक भव्य माता सीता मंदिर का निर्माण हो।’
यह भी पढ़े : लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में भारी बारिश, 20 से अधिक जिलों में आई बाढ़, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल