
Pakistan Cricketer Arrested : पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली इंग्लैंड में आपराधिक मामले में फंस गए हैं। पता चला है कि खिलाड़ी को कथित रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खिलाड़ी को तत्काल निलंबित कर दिया है। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। 24 साल के हैदर अली ने पाकिस्तान के लिए दो वनडे के साथ ही 35 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।
रेप के आरोप में क्रिकेटर हैदर अली अरेस्ट
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने इस मामले के बारे में बताया, ‘4 अगस्त 2025 को बलात्कार की एक रिपोर्ट मिलने के बाद हमने एक 24 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह घटना बुधवार 23 जुलाई 2025 को मैनचेस्टर के एक परिसर में हुई थी। आगे की पूछताछ तक उस व्यक्ति को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
अस्थायी रूस से हैदर अली सस्पेंड
पीड़िता को पुलिस सहायता प्रदान कर रही है।’पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हैदर अली को जांच तक अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है। पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘पीसीबी यूनाइटेड किंगडम की कानूनी प्रक्रियाओं और प्रक्रियाओं का पूरा सम्मान करता है और जांच को अपनी निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार चलने देने के महत्व को समझता है। इसलिए, पीसीबी ने चल रही जांच के नतीजे आने तक हैदर अली को तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया है।’
2023 से टीम से बाहर चल रहे
हैदर अली ने पाकिस्तान की ए टीम शाहीन के साथ इंग्लैंड के दौरे पर थे। दौरे पर उन्होंने 5 मुकाबले खेले और दो फिफ्टी लगाई। उन्होंने 2023 में पाकिस्तान के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। अपने इंटरनेशनल करियर में हैदर अली ने टी20 में 505 और वनडे में 42 रन नबाए हैं। उनके नाम तीन फिफ्टी भी हैं। वह 2020 में साउथ अफ्रीका में हुए अंडर-19 विश्व कप में पाकिस्तान टीम का भी हिस्सा थे।
यह भी पढ़े : दिल्ली : निजामुद्दीन में अभिनेत्री हुमा कुरैशी के भाई की हत्या, स्कूटी पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद, दो गिरफ्तार