हरदोई : तालाब में डूबे मासूम, चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत से गांव में मातम

हरदोई : सण्डीला थाना क्षेत्र के ग्राम शनई में एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
ग्राम शनई निवासी श्यामू राजपूत पुत्र बच्चू लाल ने पुलिस को सूचना दी कि उनका सात वर्षीय पुत्र सुभाष और पांच वर्षीय भतीजा रंजीत पुत्र रामबरन शनिवार को गांव के पास भैंस चराने के लिए गए थे।

भैंस को तालाब से निकालने के प्रयास में दोनों बच्चे पानी में उतर गए और गहराई में चले जाने के कारण डूब गए।
जब साथ में मौजूद अन्य बच्चों ने यह देखा तो उन्होंने तुरंत गांव जाकर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को तालाब से बाहर निकाला। दोनों को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


घटना की सूचना पर सण्डीला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पंचनामा भरकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मासूम बच्चों की इस आकस्मिक मौत से गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ग्रामीणों से घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प

बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें