कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर दोबारा फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

मुंबई : मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर एक बार फिर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। यह घटना कनाडा के सुरे Surrey इलाके में हुई, जहां कैफे स्थित है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में फायरिंग करते कुछ नकाबपोश नजर आ रहे हैं। इस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। उन्होंने वीडियो के साथ पोस्ट डालकर फायरिंग को अंजाम देने की बात कही है।

फिलहाल इस पूरे मामले की जांच स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं। वहीं, मुंबई पुलिस भी लगातार मामले की जानकारी कनाडा की एजेंसियों से साझा कर रही है।

बता दें कि इससे पहले भी इसी कैफे पर फायरिंग की घटना हो चुकी है, जिससे कपिल शर्मा की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और मामले से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही हैं।


ये भी पढ़ें:
अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प

बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल