मथुरा : डीएम के निर्देश पर एक्शन मोड में प्रशासन, अवैध खनन के पांच वाहन सीज

मथुरा : बढ़ती अवैध खनन की गतिविधियों को लेकर विगत दिवस जिलाधिकारी सीपी सिंह ने सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को सख्ती से निपटने के निर्देश दिए थे कि जनपद में अवैध खनन किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगा। डीएम के निर्देशों के अनुपालन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम सदर अभिनव जे. जैन ने सूचना के आधार पर दिल्ली-आगरा हाईवे पर रिफाइनरी थाना क्षेत्र से पांच डंपर अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने पर पुलिस टीम के साथ पकड़े।

बीती शाम मथुरा तहसील के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे. जैन ने रिफाइनरी थाना क्षेत्र में छापा मारते हुए इन पांच डंपरों को अवैध खनन करते हुए पकड़ा। इन सभी डंपरों को रिफाइनरी थाने में सीज कर दिया गया। बताया जाता है कि ये सभी ट्रक राजस्थान के हैं, जो मथुरा से खनन की सामग्री लेकर जा रहे थे। इन ट्रकों के मालिकों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है।

एआरटीओ राजेश राजपूत के अनुसार, पकड़ी गई सभी गाड़ियाँ अंडरलोड हैं, ओवरलोड नहीं। एसडीएम श्री जैन की सख्ती के कारण खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। ज्ञात हो कि एसडीएम मांट के कार्यकाल के दौरान भी श्री जैन ने खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाहियाँ की थीं और उनकी कमर तोड़ दी थी।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प

बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें