संविदाकर्मियों समेत सभी कर्मचारियों को मिलेगा बायामेट्रिक उपस्थिति से वेतन: आशीष गोयल

लखनऊ : संविदा कर्मियों सहित सभी कर्मचारियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति के माध्यम से ही मॉनीटरिंग की जाये तथा वेतन भी उसी अाधार पर बनें। संविदा कर्मियों का वेतन समय से मिले यह सुनिश्चित किया जाये। उ.प्र.पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ.आशीष गोयल ने अधिकारियों को यह निर्देश दिये।
कार्मिक विभाग की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि सुरक्षा उपकरण सभी अनुरक्षण कार्मियों को मिल जाये यह तय किया जाये।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुये अध्यक्ष ने कहा कि कार्मिकों के बेहतर भविष्य के लिये उनकी प्रोन्नति के लिए क्षमता और कुशलता के अनुरूप उन्हें तृतीय श्रेणी के पदो पर प्रोन्नति देने के लिए विचार किया जाये। इसके लिये आवश्यक प्रशिक्षण एवं चयन प्रक्रिया निर्धारित कर ली जाये। वार्षिक गोपनीय आख्यायें हर स्तर पर समय से पूरी की जायें।

इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।अनुशासनात्मक कार्यवाईयों पर समयबद्ध रूप से निर्णय लेकर मामले खत्म करें। जिससे कार्मिकों की प्रोन्नति आदि में अनावश्यक विलम्ब न हो। कार्मिक लगातार उचित एवं समयानुकूल प्रशिक्षण प्राप्त करते रहें, इसके लिये आवश्यक व्यवस्थायें और योजनायें बना ली जाये।

प्रशिक्षण की व्यवस्था में सभी संवर्ग को शामिल किया जाये। इस विभाग के कार्मिकों को लगातार प्रशिक्षण मिलते रहना चाहिए। शक्ति भवन में सम्पन्न इस समीक्षा बैठक में पावर कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक पंकज कुमार तथा निदेशक कार्मिक प्रबन्धन एवं प्रशासन सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प

बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें