
जालौन : कोंच कोतवाली क्षेत्र के दाढ़ी गांव से होकर गुजरने वाले मलंगा नाले में गुरुवार दोपहर नहाने गई 12 वर्षीय किशोरी पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गई। किशोरी की पहचान रुचि, पुत्री दयाशंकर अहिरवार, निवासी दाढ़ी, के रूप में हुई है, जो कक्षा 6 की छात्रा थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रुचि अपनी कुछ सहेलियों के साथ मलंगा नाले में नहाने गई थी। नहाते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह तेज बहाव में बहती चली गई। सहेलियों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में पुलिस व स्थानीय प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई।
कोंच कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडे और सुराही चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर मौजूद है। गोताखोरों की मदद से किशोरी की तलाश जारी है। हालांकि मलंगा नाले में तेज बहाव और उफान होने के कारण खोज अभियान में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण नाले में पानी का स्तर बहुत बढ़ गया है, जिससे हादसे की आशंका और अधिक बढ़ गई है।
फिलहाल पुलिस और राहत टीम लगातार खोजबीन में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक किशोरी का कोई सुराग नहीं लग सका है। पूरे गांव और परिजनों में गहरा दुख और बेचैनी का माहौल है। सभी रुचि की सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प
बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण










