मथुरा : राजस्व विभाग की टीम के सामने जला वृद्ध, हालत गंभीर

मथुरा : जैत थाना क्षेत्र में विवादित जमीन से कब्जा हटवाने पहुंची राजस्व विभाग की टीम के सामने एक व्यक्ति आग की चपेट में आ गया। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग किसी ने लगाई या घायल व्यक्ति ने स्वयं को आग लगाई। गंभीर रूप से झुलसे 70 वर्षीय वृद्ध सत्यवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

राजस्व विभाग की टीम के साथ कुछ अन्य लोग भी थे, जिन पर आरोप लगाए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी सी.पी. सिंह गांव खुशीपुरा स्थित घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने आसपास के लोगों से भी बात की।

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस प्रकरण में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जैत थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। यह जमीन ग्राम समाज की बताई जा रही है और मामला प्रशासन के संज्ञान में था।

एक पक्ष ने पहले से ही जमीन पर झोपड़ी आदि डालकर कब्जा कर रखा था। प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि बरसात के मौसम में किसी का घर न उजाड़ा जाए, चाहे विवाद ही क्यों न हो, जब तक उन्हें वैकल्पिक आवास उपलब्ध न हो जाए।

इसके बावजूद राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। एडीएम फाइनेंस को मामले की जांच सौंपी गई है, जो शाम तक अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। लेखपाल और कानूनगो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। नायब तहसीलदार के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।

उच्च अधिकारियों से भी स्पष्टीकरण लिया जा रहा है। अन्य दोषियों के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एक मलिक नामक व्यक्ति, जो मेरठ से आकर बसे थे, भी घटनास्थल पर मौजूद थे। एक पूर्व प्रधान, जिनकी उम्र लगभग 65 से 70 वर्ष है, किसी तरह आग की चपेट में आ गए और घायल हो गए। उन्हें बेहतर उपचार के लिए आगरा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प

बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें