
बहराइच : आगामी पर्व रक्षाबंधन को लेकर रुपईडीहा बाजार में विशेष रौनक देखने को मिल रही है। बाजार की गलियों और मुख्य चौराहों पर राखी की सजी दुकानों ने त्योहार के आगमन का एहसास कराना शुरू कर दिया है।
छोटे-बड़े दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर रंग-बिरंगी राखियों, कार्टून राखी, डिज़ाइनर राखी, ब्रेसलेट राखी और लुम्बा सेट आदि की आकर्षक वैरायटी सजाई हुई है। दुकानों पर बच्चों के लिए सुपरहीरो राखी, लाइट वाली राखी और म्यूज़िकल राखी की भी खूब मांग देखी जा रही है।
राखी के साथ-साथ पूजन सामग्री और गिफ्ट आइटम्स की दुकानों पर भी ग्राहकों की अच्छी-खासी आवाजाही देखने को मिल रही है। दुकानदारों ने बताया कि इस बार राखियों की कीमतें सामान्य हैं और ग्रामीण क्षेत्रों से भी ग्राहक बड़ी संख्या में आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प
बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण