
महसी, बहराइच : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण से जिला मुख्यालय आते हुए प्रदेश के माननीय कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग मंत्री प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच श्री सूर्य प्रताप शाही ने विकास खंड तजवापुर अंतर्गत बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड, ललईबाग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सोसायटी पर कृषक मौजूद थे और उर्वरक की बिक्री की जा रही थी। प्रभारी मंत्री ने मौजूद कृषकों से वार्ता कर खेत-खलिहान की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा सोसायटी के अभिलेखों का निरीक्षण कर पूर्व में उर्वरक क्रय करने वाले किसानों से मोबाइल पर वार्ता कर फीडबैक भी प्राप्त किया।
श्री शाही ने सचिव को निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप किसानों को उर्वरक का वितरण सुनिश्चित किया जाए।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प
बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण