
लखीमपुर खीरी : नगर पंचायत बरवर में संविदा पर तैनात एक कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। नगर विकास एवं गरीबी उन्मूलन विभाग द्वारा जिलाधिकारी को भेजे गए एक पत्र में यह दावा किया गया है कि शोभित गुप्ता नामक कंप्यूटर ऑपरेटर की संविदा नियुक्ति न सिर्फ नियमविरुद्ध है, बल्कि शासनादेशों की पूरी तरह अवहेलना करते हुए की गई है।
इस मामले की शिकायत अमर राठौर द्वारा की गई, जिन्होंने आरोप लगाया कि शोभित गुप्ता की नियुक्ति वर्ष 2013 में उस समय के नगर पंचायत अध्यक्ष संजय शर्मा और तत्कालीन अधिशासी अधिकारी रामखेलावन भार्गव द्वारा बिना किसी वैधानिक प्रक्रिया के कर दी गई थी। गौर करने वाली बात यह है कि वर्ष 2000 के बाद शासन द्वारा संविदा नियुक्तियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। बावजूद इसके, यह नियुक्ति न केवल की गई, बल्कि इसके खिलाफ उठी आपत्तियों के बाद भी इसे बहाल कर दिया गया।
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि वार्षिक निरीक्षण के दौरान इस नियुक्ति पर आपत्ति दर्ज की गई थी। तत्कालीन अध्यक्ष नसरीन बानो ने बोर्ड प्रस्ताव के आधार पर शोभित गुप्ता को सेवा से पृथक भी किया था। संबंधित ऑडिट आपत्तियों, प्रार्थना पत्र, नोटिस और वेतन भुगतान से जुड़े दस्तावेज भी शिकायत के साथ संलग्न किए गए हैं।
एक चौंकाने वाला तथ्य यह भी सामने आया है कि स्वयं शोभित गुप्ता ने 28 मार्च 2013 को दिए अपने पत्र में यह लिखा था कि वह मात्र ₹5000 मासिक मानदेय पर कार्य करने को तैयार हैं, जबकि वर्तमान में उन्हें ₹22,000 प्रतिमाह भुगतान किया जा रहा है।
शिकायतकर्ता ने यह भी मांग की है कि जांच के दौरान उन्हें भी पक्ष रखने का अवसर दिया जाए और यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई हो।
इस संबंध में दैनिक भास्कर संवाददाता पवन सक्सेना द्वारा जिलाधिकारी से उनके सीयूजी नंबर पर कई बार 5, 6, 7 अगस्त संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन डीएम से बात नहीं हो सकी। फोन उनके सहयोगी ने उठाया और बताया, “मैडम अभी मीटिंग में व्यस्त हैं।
वहीं, एडीएम से संपर्क किए जाने पर उन्होंने कहा, मामले की जानकारी नहीं थी, अभी बाढ़ राहत कार्यों में व्यस्त हूं, जल्द ही इस पर संज्ञान लूंगा।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प
बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण