
बाराबंकी : फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर कैंसिल कराने के नाम पर युवक से हुई साइबर ठगी में साइबर सेल बाराबंकी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित को पूरी रकम वापस दिला दी। जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर निवासी तेज नारायण से एक अज्ञात व्यक्ति ने 1930 रुपये नहीं, बल्कि पूरे 19,998 रुपये की ठगी की थी। पीड़ित की शिकायत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दर्ज कराई गई थी।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश और क्षेत्राधिकारी संगम कुमार के पर्यवेक्षण में साइबर थाना व साइबर क्राइम सेल की टीम ने तत्काल बैंक व मर्चेंट कंपनी से संपर्क कर संदिग्ध खाते को होल्ड कराया और संपूर्ण धनराशि आवेदक के खाते में वापस कराई।
इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश राय, साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव, उपनिरीक्षक इफलाक अहमद सहित आरक्षी राजन यादव, अभिषेक चपराना, अंकुश, सुधाकर सिंह, पंकज सिंह, अनुराग सिंह, मधु भारती, मनोज कुमार एवं महिला आरक्षी मोहिनी तिवारी की सक्रिय भूमिका रही।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी की सूचना तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर दें, ताकि समय रहते धनराशि को सुरक्षित किया जा सके।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प
बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण