
मुरादाबाद : रक्षाबंधन के त्योहार से दो दिन पहले एक महिला, प्रिया, जो दिल्ली से बाइक पर सवार होकर अपने भाई के घर मुरादाबाद के अक्का डिलारी क्षेत्र में राखी बांधने आ रही थी, एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गई। प्रिया अपने छोटे बच्चे के साथ यात्रा कर रही थीं।
रामगंगा पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक चालक प्रिंस, जो घायल था, और बच्चे को जिला अस्पताल भेजा, लेकिन महिला प्रिया की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रिया दिल्ली की रहने वाली थीं और चार महीने की गर्भवती भी थीं। उनका एक छोटा बच्चा भी है, जिसे वे साथ लेकर मुरादाबाद आ रही थीं। बताया जा रहा है कि प्रिया के पति दिल्ली में डॉक्टर हैं।
बच्चे और बाइक चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल से एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। कटघर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि परिजनों से तहरीर मांगी गई है। तहरीर प्राप्त होने पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प
बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण










