
जालौन : उरई कोतवाली क्षेत्र में दो दिन से लापता युवक का शव नाले में पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के रगौली गांव का है, जहां के निवासी मलखान सिंह यादव 46 वर्ष उरई की किसी फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। बताया गया है कि मलखान दो दिन से लापता थे और परिजन उनकी खोजबीन कर रहे थे।
खोजबीन में जुटे परिजन गुरुवार को गांव के पास से निकले नाले के पास उन्हें ढूंढ रहे थे, तभी गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर उनका शव पड़ा दिखाई दिया। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते नाला उफान पर था और गांव जाने के लिए नाले पर बना रपटा भी डूब गया था। संभवतः मलखान रपटे से निकल रहे थे, इसी दौरान पैर फिसलने से वे डूब गए और उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
ये भी पढ़ें : अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प
बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण