
महराज नगर सकरन, सीतापुर : थाना सकरन क्षेत्र में मंगलवार देर शाम दुकान बंद कर घर लौट रहे एक सर्राफा कारोबारी से अज्ञात बाइक सवारों द्वारा की गई लूट की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर पीड़ित से पूछताछ की और घटनास्थल की बारीकी से जांच की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लहरपुर थाना क्षेत्र के अंबरसराय निवासी आनंद रस्तोगी पुत्र राम सिंह रस्तोगी की सर्राफा दुकान सकरन कस्बे में स्थित है। वह रोज की तरह मंगलवार शाम अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी धनपुरिया गांव के निकट अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को धक्का देकर रोक लिया और जेवरातों से भरा बैग व मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बिसवां दिनेश शुक्ला, इंस्पेक्टर लहरपुर विजेंद्र सिंह, और थानाध्यक्ष सकरन नवनीत मिश्रा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने तत्काल सघन जांच शुरू कर दी है।
एसओ सकरन नवनीत मिश्रा ने बताया कि पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और संभावित संदिग्धों की तलाश की जा रही है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही वारदात का खुलासा कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प
बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण










