
महाराजगंज। जिले में स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों ही बेपटरी हो गई हैं। पीड़ितों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हो रही आम जनता, जो गांव से दूर-दराज की यात्रा कर फरियादी के लिए पहुंच रही है, उसकी भीड़ इस बात की तस्वीर कहती है। जिसको लेकर अधिकारियों का कहना रहता है कि यह रूटीन भीड़ है। लेकिन सच्चाई बीते दिन मंगलवार को जनपद के दौरे पर आई उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी के सामने भी आ गई।
महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी की जनसुनवाई में पहुंची अधिसंख्य पीड़ित महिलाओं ने उठाई, जिसको लेकर उपाध्यक्ष भावुक हो गईं। और कहीं की यह दुर्दशा, अगर योगी सरकार में हो रही है, तो यह बहुत ही शर्म की बात है। और ऐसे अधिकारियों को अपने पद पर बने रहने का कोई औचित्य भी नहीं है। आज यह योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए अन्य प्रदेशों में नजीर बन गई है, और यहां पर यह हाल है। तो कहीं-कहीं जनपद में तैनात विभाग के विभागाध्यक्ष इसके दोषी हैं।
उल्लेखनीय है कि, जनपद दौरे पर आई उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी कलेक्ट्रेट में पीड़ित महिलाओं के साथ जनसुनवाई के दौरान, महिलाओं के द्वारा 30 से ज्यादा महिला उत्पीड़न के मामले मिलने पर, उन्होंने सरकार के महिला संबंधित अपराधों पर बड़ा सवाल खड़ा किया। उन्होंने बताया कि महिला संबंधित अपराध थानों पर पहुंचने के बाद भी पुलिस के द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही, जो कहीं न कहीं महिला सुरक्षा पर भरोसा देने वाली पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है। महिला सुरक्षा में फेल पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताते हुए उन्होंने कार्यवाही की बात कही।
चारु चौधरी ने परतावल ब्लॉक के एक सरकारी अस्पताल में पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जिसमें उन्हें भारी कमियां देखने को मिलीं। मौजूद डॉक्टर के द्वारा मरीज को उनके पर्ची पर बाहर की दवाई लिखी जा रही थी। साथ ही, 30 बेड डिलेवरी आरक्षित होने के बावजूद गर्भवती महिलाएं एडमिट नहीं मिलीं। सरकारी अस्पताल में दवा की उपलब्धता के बाद भी फार्मासिस्ट द्वारा बाहर से दवा लेने की बात कही गई, जिस पर चारु चौधरी ने स्वास्थ्य कर्मियों समेत मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जमकर फटकार लगाई।
सरकारी अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से कहा, “कहां है तुम्हारा सीएमओ?” स्वास्थ्य विभाग की इस बड़े लापरवाही पर चारु चौधरी ने यूपी सरकार को एक लेटर लिख कार्यवाही करने की भी बात कही है। वहीं, महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने परतावल ब्लॉक के एक परिषदीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया।
यह भी पढ़े : मीरजापुर : मंत्री नंदी ने राहत शिविरों में रह रहें लोगों को भोजन व नाश्ता समय से उपलब्ध कराने के दिए निर्देश













