
झाँसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पहुज डैम में मंगलवार को पिकनिक मनाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। दोनों युवक नहाते समय तेज बहाव में फंस गए और एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में जान गंवा बैठे। घटना का हृदयविदारक वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, झांसी कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल खिड़की बाहर इलाके के रहने वाले 36 वर्षीय बासित मकरानी उर्फ हलीम मुखिया और 20 वर्षीय शाबान पुत्र अंजार मंगलवार को बाजार बंद होने के कारण पिकनिक मनाने सीपरी क्षेत्र के पहुज डैम पहुंचे थे। दोनों युवक मोटर बाइंडिंग का कार्य करते थे और अच्छे दोस्त थे।

पहुज डैम पर शाबान रपटे के पास नहाने के लिए पानी में उतर गया, लेकिन वहां पानी का बहाव तेज था। अचानक वह डूबने लगा। यह देख बासित ने बिना देर किए उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी। बासित के साथ मौजूद तीन अन्य युवकों ने भी शाबान को बचाने का प्रयास किया। एक बार को शाबान को पकड़ भी लिया गया, लेकिन वह फिर से बहाव में फिसल गया और आंखों से ओझल हो गया।
बासित ने शाबान को बचाने के लिए गहरे पानी में गोता लगाया और भंवर की ओर बढ़ा, लेकिन वह भी बहाव में फंस गया। थोड़ी ही देर में दोनों युवक पानी में डूब गए। वहां मौजूद अन्य लोग यह सब देख रहे थे, लेकिन कोई भी पानी में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पानी से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज भिजवाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, घटना के दौरान किसी ने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और सवाल खड़े कर रहा है कि पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं होते।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है और पूरे इलाके में शोक की लहर है।
यह भी पढ़े : उत्तरकाशी में क्यों कहर बरसा रही कुदरत! 12 साल बाद फिर तबाही, तीन जगह फटे बादल, जानिए आसमानी आपदाओं की वजह