शिमला हादसा : बारिश के बीच फिसली कार, 3 की मौत

शिमला, हिमाचल प्रदेश : राजधानी शिमला के रोहड़ू क्षेत्र के चिडगांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक कार पब्बर नदी में जा गिरी। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार में कुल चार लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि सुबह से जारी बारिश के चलते रास्ते फिसलन भरे हो गए थे, जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा।

फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहन को नदी से बाहर निकाला जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद है और घटना की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल