
धौलाना, हापुड़। देशभक्त शहीदों की स्मृति को जीवंत रखने के उद्देश्य से साठा चौरासी विकास मंच के समन्वयक एवं शहीद धाम फाउंडेशन के कार्यकारी सदस्य शैलेन्द्र राणावत ने मंगलवार को लखनऊ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर शहीद पार्क के विकास को लेकर महत्वपूर्ण मांगें रखीं।
राणावत ने उपमुख्यमंत्री से आग्रह किया कि शहीद पार्क के लिए आवंटित भूमि पर शहीद भवन की स्थापना कराई जाए, साथ ही पार्क की चारदीवारी और समुचित सौंदर्यकरण भी सुनिश्चित किया जाए।बैठक के दौरान शैलेन्द्र राणावत ने क्षेत्र के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मेरठ क्रांति 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में धौलाना, पिलखुवा, डासना जैसे स्थानों के रणबांकुरों ने अपनी शहादत दी थी। उन्होंने कहा कि शहीद भवन की स्थापना से युवाओं को अपने गौरवशाली अतीत से प्रेरणा मिलेगी और यह भवन देशभक्ति की भावना को सशक्त करेगा।
राणावत ने बताया कि पार्क के विकास से न केवल यह स्थल एक ऐतिहासिक स्मृति चिन्ह बनेगा, बल्कि स्थानीय नागरिकों के लिए एक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में भी विकसित हो सकेगा।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संबंधित मंत्रालय को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास युवाओं को इतिहास से जोड़ने और राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होते हैं। शहीद धाम फाऊंडेशन अध्यक्ष जसवंत सिंह ने बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।