
नानपारा सिटी, बहराइच। खाद वितरण केंद्र पर अव्यवस्था देखने को मिल रही बारिश के बीच किसान परेशान हो रहे लेकिन फिर भी तमाम किसानों को खाद नहीं मिल पाई। थक-हार कर खाली हाथ लौट रहे हैं।
गोकुलपुर निवासी शोभाराम वर्मा , सेमरिया के आलोक कुमार वर्मा, चौगाई के मुन्नन, सोहबतिया के विश्वनाथ यादव, परबतिया के वृद्ध मैकूलाल, मानिकपुर के गोपाल यादव और नगर के के अजीज , वैवाही के सुनील सिंह चौहान आदि को खाद के लिए समस्या हो रही है। दूसरी ओर बाजार में भी खाद नहीं मिल रही जिस से किसान परेशान हैं।
यह भी पढ़े : बहराइच : बाढ़ प्रभावित गांवों में ट्रैक्टर से पहुचे एसडीएम, पीड़ितों को लंच पैकेट वितरण किया