
उत्तरकाशी, उत्तराखंड: उत्तरकाशी जिले के हर्षिल क्षेत्र स्थित धराली गांव में बादल फटने की दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक प्रकट किया है। इस प्राकृतिक आपदा में जन-धन की हानि पर संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और घटना की जानकारी ली।
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सरकार को हरसंभव केंद्रीय सहायता देने का आश्वासन दिया और कहा कि प्रभावित नागरिकों को त्वरित राहत पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
गंगोत्री धाम का प्रमुख पड़ाव धराली, खीर गंगा नदी में बादल फटने के कारण आई बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दोपहर करीब डेढ़ बजे आए इस सैलाब के चलते चारों ओर मलबा फैल गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस आपदा में लगभग 15 से 20 घर और होटल क्षतिग्रस्त हुए हैं।
जिला प्रशासन के मुताबिक, अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। आपदा की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, पुलिस, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुट गई हैं।
धराली के ठीक सामने स्थित मुखबा गांव के लोगों ने खीर गंगा नदी में आए सैलाब के भयावह दृश्य मोबाइल कैमरे में कैद किए। कुछ ही देर में जलप्रलय के ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ ही क्षणों में पूरा इलाका मलबे से ढक गया और स्थिति भयावह हो गई।