टैरिफ नीति पर निक्की हेली ने ट्रंप को दी सलाह, कहा- भारत जैसे मजबूत सहयोगी से रिश्ते न बिगाड़ें

  • रूस के साथ अमेरिका की ट्रेड जारी रहने को लेकर ट्रंप ने जानकारी न होने का दावा किया

वॉशिंगटन। टैरिफ नीति पर अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत से रिश्ते न बिगाड़ने की सलाह दी है। पूर्व राजदूत हेली ने कहा है कि भारतीय सामानों पर भारी टैरिफ से भारत-अमेरिकी संबंधों में खटास आ सकती है। इससे पहले ट्रंप ने मंगलवार को एकबार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह अगले 24 घंटों में भारत पर टैरिफ और बढ़ाएंगे।

हालांकि ट्रंप ने भारत की तरफ से दिए गए उस तथ्य की जानकारी न होने की बात कही, जिसमें भारत ने कहा है कि अमेरिका और यूरोपीय संघ खुद रूस के साथ व्यापार जारी रखे हुए हैं।

टैरिफ को लेकर भारत अमेरिका तनाव पर भारतीय मूल की पूर्व अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अहम सलाह देते हुए कहा कि इससे दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही मित्रता में खटास आने का जोखिम है उन्होंने ट्रंप पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए एक्स पोस्ट में लिखा-“भारत को रूस से तेल नहीं खरीदना चाहिए लेकिन रूस व ईरान के सबसे बड़े तेल खरीदार चीन को 90 दिनों की टैरिफ छूट मिल गई।भारत जैसे मजबूत सहयोगी से रिश्ते बिगाड़ कर चीन को छूट न दें।”

ट्रंप ने मंगलवार को दोहराया कि भारत रूसी तेल खरीद कर रूसी वॉर मशीन को प्रोत्साहित कर रहा है। उन्होंने अगले 24 घंटे में भारत पर टैरिफ और बढ़ाने का दावा किया हालांकि ट्रंप ने रूस के साथ अमेरिका के ट्रेड संबंधों को लेकर भारत की तरफ से दिए गए तथ्य को लेकर कहा कि उन्हें इसकी जानकारीनहीं है और वे इसकी जांच करेंगे।

इससे पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा था कि रूस की वॉर मशीन से यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं, भारत को इसकी परवाह नहीं है। इसलिए वे भारत पर टैरिफ बढ़ाने जा रहे हैं।

ट्रंप की धमकियों को भारत ने पूरी तरह गैरवाजिब और तर्कहीन बताते हुए कहा कि अमेरिका और यूरोपीय संघ खुद रूस के साथ व्यापार जारी रखे हुए हैं।मंत्रालय ने कहा था कि अमेरिका फर्टिलाइजर और केमिकल्स जैसे उत्पाद रूस से आयात करता है, ऐसे में भारत को निशाना बनाना अनुचित है।

यह भी पढ़े : Central Vista Project : आज पीएम मोदी करेंगे नए कर्त्तव्य भवन का उद्घाटन, गृह-विदेश समेत कई बड़े मंत्रालय होंगे शिफ्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल