झांसी : मिलावटखोरों पर FDA का शिकंजा: 10 कुंतल नकली मावा बरामद, कई मिठाई दुकानों से लिए गए सैंपल

झांसी: जिलाधिकारी मृदुल चौधरी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एफडीए की टीम द्वारा त्योहारों के दृष्टिगत अन्य प्रांतों से आने वाले खाद्य पदार्थों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। मऊरानीपुर, बबीना, खैलार सहित गणेश चौराहा और पंचवटी कॉलोनी में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर खाद्य पदार्थों की जांच की गई और नमूने लिए गए।

सहायक आयुक्त खाद्य पवन कुमार ने बताया कि सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु टीम ने मऊरानीपुर के बड़ा बाजार स्थित बड़े दूध भंडार में प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए पनीर, खोया और घी के नमूने लिए।
राजा स्वीट हाउस, बबीना से मिल्क केक और बूंदी लड्डू के नमूने,
श्री राधे मिष्ठान भंडार, खैलार से मिल्क केक का नमूना,
जय भोले मिष्ठान भंडार, खैलार से दही का नमूना,
जय मां काली मिष्ठान भंडार, गणेश चौराहा, झांसी से बूंदी लड्डू और बेसन लड्डू के नमूने,
मुस्कान स्वीट्स, गणेश चौराहा, झांसी से मिल्क केक का नमूना,
और बंटी डेयरी, पंचवटी कॉलोनी, झांसी से पनीर का नमूना संग्रहित किया गया।
सभी नमूनों को जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

पवन कुमार ने यह भी बताया कि एफडीए टीम ने रात्रि में कानपुर चुंगी, ओरछा रोड स्थित प्रतापपुरा मध्य प्रदेश से आ रही बेसन से भरी एक गाड़ी पर प्रवर्तन कार्रवाई की। मौके पर बेसन का नमूना संग्रहित कर उसे जांच हेतु राजकीय लैब भेजा गया है।

इस कार्रवाई में टीम के सदस्य सत्यम भारती, सुनील कुमार, झंकार सिंह, सैनिक सिंह, ज्ञानेंद्र पाल सिंह चंदेल एवं जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: पी.बी. बालाजी होंगे JLR के नए CEO, पहली बार किसी भारतीय को मिली कमान

दिल्ली : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम? स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण बिल 2025 विधानसभा में पेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें