
लखनऊ : मुख्य अभियंता वीरेन्द्र सिंह ने लगातार आ रही बिजली संबंधी शिकायतों को लेकर तेज बारिश के बीच निरालानगर उपकेंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों को सप्लाई बाधित न होने के सख्त निर्देश दिए।
बिजली विभाग में मंत्री और अध्यक्ष के कड़े निर्देशों के बाद अब फील्ड में अफसरों ने शिकायतों पर गंभीर रुख अपनाना शुरू कर दिया है। राजधानी के निरालानगर और अन्य क्षेत्रों में लगातार आ रही शिकायतों के चलते मुख्य अभियंता बारिश के बीच ही निरालानगर उपकेंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों से शिकायत रजिस्टर देखा और कर्मचारियों की स्थिति की जानकारी ली।
करीब आधे घंटे के निरीक्षण में उन्होंने सभी कर्मचारियों को बुलाया और क्षेत्र में बिजली सप्लाई में आ रही बाधाओं को जाना तथा उनके निस्तारण के निर्देश दिए।
इन क्षेत्रों में नहीं आयेगी बिजली
इसके साथ ही, अधिशासी अभियंता बीकेटी के अनुसार, 33/11 विद्युत उपकेंद्र ‘न्यू कैंपस’ से निर्गत 11 केवी अस्ती फीडर की लाइनों पर लग रहे पेड़ों की ट्रिमिंग के लिए 6 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मुस्लिम नगर, नौआ खेड़ा, गुमानी का पुरवा, नंदना, मगठ, श्याम विहार कॉलोनी, विजयपुर, चांडकोडर, झालौआ, राम खेलावन नगर, लहुंगपुर, कोटवा गोहनाकला, माधुरी फार्म, मिर्जापुर आदि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड जानकीपुरम के अनुसार, 6 अगस्त को संबंधित फीडर पर पेड़ों की डालियों की कटिंग का कार्य किया जाएगा। कटिंग के चलते सुबह 10:30 बजे से दोपहर 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी, जिससे सेक्टर-जी, जानकी प्लाजा सेक्टर-जी, सेक्टर-जी विशाल हॉस्पिटल एवं आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई बाधित रहेगी।
ये भी पढ़ें: पी.बी. बालाजी होंगे JLR के नए CEO, पहली बार किसी भारतीय को मिली कमान
दिल्ली : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम? स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण बिल 2025 विधानसभा में पेश










