प्रयागराज: नए यमुना पुल पर बाइक से युवकों के साथ पहुंची युवती ने लगाई छलांग

प्रयागराज: नए यमुना पुल पर देर रात जमकर हंगामा हुआ। बाढ़ देखने के लिए पुल पर मौजूद भीड़ ने बताया कि नैनी से शहर की तरफ जाने वाले पुल के बीचों-बीच एक युवती ने नदी में छलांग लगा दी। पुल पर युवती की दोनों पैरों की चप्पलें रखी हुई थीं।

सोमवार की देर रात एक युवती बाइक से दो युवकों के साथ नए यमुना पुल पर पहुंची और कुछ देर बाद नदी में छलांग लगा दी। युवती के छलांग लगाते ही बाइक सवार युवक वहां से भागने लगे। पुल पर मौजूद राहगीरों और बाढ़ देखने आई भीड़ ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी।

सूचना मिलते ही जेल रोड चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को अपने साथ थाने ले गए। पकड़े गए युवक नैनी थाना क्षेत्र और बैरहना के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

फिलहाल युवती कहां की थी, इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस युवकों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि लड़की कौन थी और कहां की रहने वाली है।

बताया जा रहा है कि नए पुल पर कुछ देर युवती और युवकों के बीच बहस हुई थी, उसके बाद युवती ने नदी में छलांग लगा दी थी। पुलिस का कहना है कि युवती के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

ये भी पढ़ें: पी.बी. बालाजी होंगे JLR के नए CEO, पहली बार किसी भारतीय को मिली कमान

दिल्ली : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम? स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण बिल 2025 विधानसभा में पेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल