
अयोध्या: गद्दौपुर क्षेत्र में प्रस्तावित रेलवे लाइन बिछाने को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने प्रभावित क्षेत्र के लोगों से भेंट कर उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार किसी भी नागरिक के साथ अन्याय नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और जनहित सर्वोपरि हैं।
विधायक ने कहा कि गद्दौपुर में प्रस्तावित रेलवे लाइन के सर्वे को लेकर जो भी समस्याएं हैं, उन पर रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ मिलकर पुनः चर्चा और मंथन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि विकास कार्यों के चलते स्थानीय निवासियों को न्यूनतम हानि हो और किसी का भी विस्थापन बिना उचित मुआवज़े और पुनर्वास के न किया जाए।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल नकारात्मक राजनीति कर रहा है। जनता को गुमराह कर विकास कार्यों को बाधित करने का षड्यंत्र रच रहा है, लेकिन जनता अब सच जान चुकी है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार अयोध्या को वैश्विक धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि रेलवे और अन्य आधारभूत संरचना से जुड़े विकास कार्यों में स्थानीय लोगों की भागीदारी और हित सुनिश्चित किया जाए। विकास के साथ संवेदनशीलता भी बरती जा रही है। प्रभावितों की हर समस्या को सुनकर समाधान निकाला जाएगा।
स्थानीय लोगों ने विधायक को रेलवे लाइन के निर्माण से होने वाली परेशानियों को लेकर पत्र सौंपा। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से सर्वे रिपोर्ट को अंतिम रूप देने से पहले सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार करने को कहा।
मौके पर पार्षद सोफियान, टोनी सिंह, वीरेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों तथा भाजपा नेताओं की उपस्थिति रही।
ये भी पढ़ें: पी.बी. बालाजी होंगे JLR के नए CEO, पहली बार किसी भारतीय को मिली कमान
दिल्ली : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम? स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण बिल 2025 विधानसभा में पेश